क्या आप अपना PF बैलेंस जानना चाहते है. इसके लिए आपको साल के आखिरी में जारी होने वाले स्टेटमेंट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
आप अपने घर पर बैठे बैठे ही अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है. हम यहाँ आपको वो तरीके बता रहे है जिससे आप अपना पीएफ बैलेंस कही भी रहकर चेक कर सकते है.
पहला तरीका
आप अपना अंतिम पीएफ योगदान और पीएफ बैलेंस एक SMS के जरिये प्राप्त कर सकते है. लेकिन यह सेवा केवल ऐसे पीएफ धारको के लिए है जिन्होंने अपना UAN EPFO के पास रजिस्टर्ड / एक्टिवेट किया है .
आपको SMS के जरिये पीएफ बैलेंस जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 77382 99899 नंबर पर निचे लिखे गए प्रारूप में SMS भेजना पड़ेगा.
हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए SMS का प्रारूप EPFOHO UAN HIN
अंग्रेजी में जानकारी प्राप्त करने के लिए SMS का प्रारूप EPFOHO UAN ENG
यह सेवा अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, बंगाली , कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और पंजाबी में उपलब्ध है.
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि आपका UAN, बैंक एकाउंट, PAN और आधार से लिंक्ड हो. अगर ऐसा नहीं है तो अपने नियोक्ता से इसे लिंक करने के लिए कह सकते हैं.
दूसरा तरीका
मिस्ड कॉल के जरिए भी आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है.
हर दिन 1,00,000 से ज्यादा पीएफ सब्सक्राइबर अपना पीएफ बैलेंस जानने के लिए मिस्ड कॉल सुविधा का उपयोग करते है.
क्या आप अभी तक इस सुविधा का उपयोग नहीं कर रहे है? इसे अभी उपयोग में लाने के लिए आगे की कुछ पंक्तिया पढना पर्याप्त है.
अगर आप UAN पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. इसके बाद ईपीएफओ से आपको एक SMS भेजेगा, जिसमें आपके पीएफ खाते की डिटेल्स जैसे पीएफ बैलेंस, पीएफ नंबर, नाम और जन्म तिथि होगी. हालांकि, इसके लिए भी जरूरी है कि UAN से बैंक एकाउंट, PAN और आधार लिंक्ड हो.