राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन जमाबंदी नक़ल

अपना खाता (apnakhata) राजस्थान सरकार की वेबसाइट है. इस वेबसाइट का निर्माण एवं रखरखाव राजस्व मंडल राजस्थान, अजमेर द्वारा किया जाता है.

इस वेबसाइट का उद्देश्य राजस्थान के भूमि धारको को जमाबंदी की नक़ल ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करना है.

तहसील ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना होगा

अगर आप राजस्थान राज्य में भूमि का स्वामित्व रखते हैं तो यह वेबसाइट आपके बहुत काम की है. अब आपको जमाबंदी की नक़ल निकालने के लिए तहसील ऑफिस के चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा.

अब आप घर बैठे ही apnakhata.raj.nic.in वेबसाइट के माध्यम से कभी भी अपने जमीन की जमाबंदी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

जमाबंदी की लीगल कॉपी

याद रखे ही ऑनलाइन जमाबंदी नक़ल केवल जानकारी प्राप्त करने का एक साधन है, आप इसका उपयोग कोर्ट में वैध दस्तावेज़ (valid document) के रुप में नहीं कर सकते.

आप जमाबंदी की लीगल कॉपी अपने निकटतम अधिकृत किओस्क से प्राप्त कर सकते हैं.

जमाबंदी की नक़ल ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?

अपना खाता (apnakhata) से जमाबंदी नक़ल डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको निचे लिखे स्टेप्स का अनुसरण करना पड़ेगा.

  1. अपना खाता की अधिकृत वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in को अपने ब्राउज़र में ओपन करें.
  2. अब लिस्ट में से उस जिले का चयन करे जिसमें आपकी जमीन है.
  3. जिला चुनने के पश्चात आपको अपने जिले के तहसील की लिस्ट दिखाई देंगी. यहाँ आपको उस तहसील को क्लिक करना है जहां आपका गाँव / जमीन है.
  4. तहसील का नाम क्लिक करते ही वेबसाइट आपको तहसील में आने वाले गांवों की लिस्ट दिखाती है. आपको इस लिस्ट में से अपने गाँव को क्लिक करना है.
  5. गाँव का नाम क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलता है यहाँ आप खाता, खसरा, नाम, USN या GRN से अपने जमीन की जमाबंदी नक़ल देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *