क्या आपकी पत्नी होममेकर है?
क्या आप चाहते हैं कि भविष्य में आपकी पत्नी पैसे के लिए किसी पर निर्भर न रहे?
क्या आप अपनी पत्नी के लिए पेंशन की व्यवस्था करना चाहते है?
अगर इन प्रश्नों का उत्तर हां में है तो निश्चित ही यह लेख आप के लिए है.
आप भी अपनी होममेकर पत्नी के लिए रेगुलर इनकम का इंतज़ाम कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी पत्नी के नाम पर राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) अकाउंट खोल सकते हैं.
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) में अपनी सुविधानुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा करने की सुविधा है. आप 1,000 रुपए से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं. 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट परिपक्व (mature) हो जाता है.
NPS अकाउंट परिपक्व होने पर आपकी पत्नी को एकमुश्त राशि मिलेगी. साथ ही हर महीने पेंशन के रूप में रेगुलर इनकम भी होगी.
नए नियमों के तहत आप चाहें तो उम्र 65 साल होने तक NPS अकाउंट चलाते रहें और उसके बाद पेंशन ले सकते हैं.
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली क्या है?
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) भारत सरकार की एक पेंशन योजना है. इसका उद्देश्य भारत के नागरिकों को वृद्धावस्था में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है.
18-65 साल का कोई भी व्यक्ति इस पेंशन खाते में नियमित निवेश कर सकता है.
इस योजना का विनियमन (regulation) पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा किया जाता है.
अधिक जानकारी के लिए हमारा लेख “एनपीएस निवेश से करें रिटायरमेंट की प्लानिंग” पढ़े.
5000 रुपए मासिक निवेश कितनी पेंशन मिलेगी?
इसे एक उदाहरण से समझते हैं. आपकी पत्नी की उम्र 30 वर्ष है और आप उनके NPS अकाउंट में हर महीने 5000 का निवेश करते हैं. अगर उन्हें इस निवेश पर सालाना 10 % की दर से रिटर्न मिलता है तो 60 वर्ष की उम्र में उनके NPS अकाउंट में कुल 1,11,98,471 रुपए होंगे.
अगर आप इस राशि का 60 % अर्थात 89,58,777 रुपए एन्युटी में निवेश करते हैं और इस पर सालाना 10 % रिटर्न मिलता है तो आपकी पत्नी को हर महीने 59,725 रुपए पेंशन मिलेगी.
साथ ही एकमुश्त राशि के रूप में 22,39,694 रुपए भी मिलेंगे.
उम्र | 30 वर्ष |
निवेश की कुल अवधि | 30 वर्ष |
मासिक निवेश | 5000 रुपए |
निवेश पर अनुमानित रिटर्न | 10 प्रतिशत |
आपका कुल निवेश | 18,00,000 रुपए |
निवेश पर मिला कुल ब्याज | 93,98,471 रुपए |
टोटल पेंशन फंड | 1,11,98,471 रुपए |
एकमुश्त राशि आहरण | 22,39,694 रुपए |
एन्युटी में निवेश | 89,58,777 रुपए |
मंथली पेंशन | 59,725 रुपए |